मैं हूँ राजीव कुमार, founder of jaivik kisan sarthi मेरी एजुकेशन Msc Ag. हैं जब में सीख रहा था ,मुझे ऑर्गेनिक फॉर्मिंग में opportunity दिखाई दी।
ऑर्गेनिक फॉर्मिंग Agriculture का एक Growing Sector है जिसमें हर साल कई लाख job ओर opportunity आती है। मुझे जैविक कृषि पर IIFSR द्वारा CFA Certified Organic Farm Advisor का Award भी मिल चुका है ।
अपने इस अनुभव से हजारों कृषको को जैविक कृषि का ज्ञान सिखाकर जैविक तकनीक से लाभान्वित कर चुका हूँ आज के इस Chemical वाले दौर में ऑर्गेनिक फॉर्मिंग बहुत जरूरी है
हर कोई ऑर्गेनिक फॉर्मिंग करना चाहता है पर जानकारी न होने के कारण वह मुमकिन नहीं हो पाता ऑर्गेनिक फॉर्मिंग का क्षेत्र इतनी तेजी से बढ़ रहा है – मैं चाहता हूं कि हर कोई ऑर्गेनिक फॉर्मिंग का ज्ञान सीखे और इसे सीखकर केमिकल भरी जिंदगी, केमिकल भरे खाद्य पदार्थो से आजादी पाए
Jaivik – जैविक Kisan – किसान Sarthi – सारथी (साथी)
ऐसे निर्माण हुआ ,जैविक किसान सारथी
जैविक किसान सारथी मेरा प्रयत्न है कि एक आम किसान को जैविक कृषि का tools और techniques से वाकिफ कराने का
मैं निकल पड़ा हूं एक Mission पर Help करना चाहता हूं कम से कम 10,00,000 लोगों को कि वे ऑर्गेनिक फॉर्मिंग का ज्ञान मुझसे पाए और एक अपने ही भूमि से जैविक कृषि की शुरुआत करे और जैविक कृषि की शुरुआत ही नहीं जैविक कृषि से लाभ लेकर जैविक कृषि को Business की ओर लेकर जाए
इस Mission को कमियाबी की ओर ले जाने के लिए ,मुझे चाहिए आपका साथ
जुड़िए मेरे साथ ,मेरे Live Webinar के ज़रिए। Webinar में आने के लिए यहां Click करें।